पंजाबी चना मसाला ग्रेवी – Punjabi Chole Gravy Recipe

1853
पंजाबी चना मसाला ग्रेवी - Punjabi Chole gravy recipe
पंजाबी चना मसाला ग्रेवी - Punjabi Chole gravy recipe

पंजाबी चना मसाला ग्रेवी – Punjabi Chole Gravy Recipe

आवश्यक सामग्री

  • एक कप सफेद चना (काबुली चना) पंजाबी
  • एक छोटा चम्मच चाय की पत्ती या (1-2 टी बैग)
  • 2 लाल पके टमाटर
  • एक बड़ा प्याज, बारीक कटा हुआ
  • डेढ़ छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • एक हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 3 छोटा चम्मच तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 छोटा चम्मच हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
  • एक तेज पत्ता
  • एक बड़ी इलायची
  • एक छोटा चम्मच साबुत धनिया
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • 4-5 काली मिर्च
  • एक साबुत सूखी लाल मिर्च
  • 2 लौंग
  • दालचीनी का एक इंच लंबा टुकड़ा
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी धनियापत्ती

विधि

– चने को रातभर या लगभग 8-10 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें.
– चाय पत्ती को एक सादे मलमल के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. ( छोले को गहरा रंग देने के लिए और स्वाद बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल हमने किया है. आप चाहें तो चाय पत्तियों की जगह टी-बैग भी इस्तेमाल में ले सकते हैं.)
– चना को चाय की पोटली, नमक और पानी के साथ मध्यम आंच पर 2-3 लीटर कैपेसिटी वाले प्रेशर कूकर में 4-5 सीटियां आने तक पकाएं. (अगर प्रेशर कूकर नहीं है तो कड़ाही भी इस्तेमाल में ले सकते हैं, हालांकि इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगेगा.)
– सिटी लगने के बाद आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें.
– ठंडा होने के बाद ढक्कन खोलकर चाय की पोटली निकाल लें और उबले हुए चने छानकर पानी अलग कर लें. (छाने हुए पानी को हम आगे इस्तेमाल में लेंगे.)
– अब धीमी आंच पर एक कड़ाही रखें और इसमें तेज पत्ता, बड़ी इलायची, साबुत धनिया, जीरा, काली मिर्च, सूखी लाल मिर्च, लौंग और दालचीनी डालकर 1 मिनट तक भूनें.
– मसाले को ठंडा कर मिक्सी में बारीक पीस लें.
– फिर एक मिक्सी जार में 2 बड़ा चम्मच छोले और टमाटर पीसकर प्यूरी बना लें.
– अब एक कड़ाही में मध्यम आंच में तेल गरम करें. प्याज डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें. इसमें तकरीबन 1-2 मिनट का समय लगेगा.
– इसके बाद कड़ाही में अदरक-लहसुन का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डालकर 30 सेकेंड तक भूनें.
– टमाटर की प्यूरी और नमक डालें. (केवल टमाटर प्यूरी के लिए ही नमक डालें क्योंकि उबालते वक्त हमने पहले से ही नमक डाला है.) जब मसाले से तेल अलग होने लगे तब तक प्यूरी को मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं.
– हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और सूखा मसाला पाउडर डालें.
– अच्छी तरह से मिलाएं और 1-मिनट तक पकाएं.
– उबले हुए चने और 1 कप पानी (उबले हुए चने में से छाना हुआ) डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
– ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पकाएं. इसमें लगभग 4-5 मिनट लगेंगे.
– गैस बंद कर दें और एक कटोरे में तैयार चना मसाला ग्रेवी को निकाल लें.
– बारीक कटे धनिये से गार्निश कर भटूरे या चावल के साथ गरमागरम सर्व करें.

इसे भी पढ़ेंः    रवा कटलेट - Rawa Cutlet recipe
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More