करवा चौथ पर मेहंदी को अच्छे से रचाने के टिप्स Karwa Choth Mehandi

2116
mehndi
mehndi

करवा चौथ

कार्तिक महीने की कृष्णा पक्ष चतुर्थी पर आने वाले त्योहार को सुहागन होने के सौभाग्य के तौर पर देखा जाता है. इस दिन सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती है.इस अवसर पर  साज-श्रृंगार का महत्व बहुत  बढ़ जाता है। जिसमे मेहँदी का बहुत महत्त्व होता है ,ऐसे में  आपको भी अपनी मेहंदी को अच्छे से रचाना है तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं बाजार में आजकल मेहंदी के बने बनाए कोन मौजूद है. जहां तक हो सके इससे बचना चाहिए क्योंकि इसमें केमिकल्स की भरमार होती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि घर में ही मेहंदी का पेस्ट बनाएं और उसे कोन में भरे ,

  1. सूखी हीना को चाय की पत्ती या कॉफी के पानी के साथ अच्छी तरह से घोल लें, ताकि इसमें गुठलियां न रह जाए।
  2. अब इस घोल को प्लास्टिक के कोन में डालकर ,हाथों पर मेहंदी आयल ज़रूर लगाए और अपनी मनपसंद डिजाइन हथेलियों पर बनाएं
  3. अगर सूखने के लिए अधि‍क इंतजार नहीं करना चाहतीं, तो अपनी हथेली को सावधानी पूर्वक गैस के करीब ले जा कर सेंक लगा लें।
  4. इसके बाद जब मेहंदी पूरी तरह सूख जाए उस पर नींबू और चीनी के घोल को लगाएं।
  5. मेहंदी का रंग गहरा चाहिए हो तो हथेलियों पर लौंग का धुंआ लगने दें।
  6. अगर रात के समय मेहंदी लगा रहीं हैं, मेहंदी को रचाने के लिए मेहंदी सूखने के बाद हाथों में ढीले दस्ताने पहन ले
  7. दस्ताने से आपके हाथों में गर्मी बनी रहे और रंग निखार के आएगा।
  8. सुबह उठकर मेहंदी को रगड़कर निकालें, फिर इस पर तेल लगा लें।
  9. मेहंदी लगाने के बाद इसका कलर डार्क करने के लिए मेहंदी लगे हाथों को पानी से दूर रखें. पानी के संपर्क में आने से मेहंदी का रंग फीका पड़ जाता है।
    (जहां तक हो सके मेहंदी को रात में ही लगाएं ताकि इसे सूखने के लिए जरूरी वक्त भी मिल जाए. अगर मेहंदी को सूखने के लिए कम से कम 12 घंटे या इससे ज्यादा का वक्त मिल जाए तो इससे मेहंदी काफी लंबे वक्त तक टिकी रहेगी।)
इसे भी पढ़ेंः    Maha Shivratri 2022: जानिए कब से कब तक चढ़ेगा जल और कब है शुभ मुहूर्त
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More