मुँहासे एवं कील घर बैठे दूर – How to get rid of Pimples fast

1736
how to get rid of pimples fast
how to get rid of pimples fast

मुँहासे एवं कील घर बैठे दूर – How to get rid of Pimples fast

  • नीबूं के रस को 4 गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर लगाए, कील मुहांसे दूर होगें चेहरा साफ़ होगा।
  • पनीर की 2 डोडी १ गिलास पानी में रात भर भिगो कर सुबह उबाले, आधा पानी रह जाने पर पी ले, पेट साफ़ होगा व मुहांसे दूर होगें।
  • मुल्तानी मिटटी में पुदीने के पत्तों को पीस कर 2 बूँद नीबूं का रस मिलाये और चेहरे पर लगाए, आँखों पर 2 स्लाइस खीरे के रख लें, ठंडक मिलेगी। चेहरे के सारे मुँहासे दूर होगे, चेहरा पर चमक आ जाएगी।
  • संतरे के छिलके सुखाकर पीस ले, इसे गुलाबजल में मिला कर चेहरे पर नित्य लगाय, कील मुहांसे दूर होगें। चेहरा फूल की भांति सुन्दर हो जाएगा।
  • अधिक से अधिक पानी पिए।
इसे भी पढ़ेंः    बच्चों के रोगो के सरल नुस्खे - Natural Health Remedies For Children
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More