पेशाब में जलन दूर करने के उपाय – Home Remedies for Pain and burning during urination

2568
पेशाब में जलन दूर करने के उपाय - Home Remedies for Pain and burning during urination
पेशाब में जलन दूर करने के उपाय - Home Remedies for Pain and burning during urination

पेशाब में जलन दूर करने के उपाय – Home Remedies for Pain and burning during urination

पेशाब में जलन दूर करने के उपाय:

  • कच्चे आंवले का रस 50 ग्राम और शहद  30 ग्राम मिलकर दिन में २ बार १० दिन तक सेवन करने से पेशाब में जलन दूर होगी।
  • 1 गिलास अनार का रस सुबह उठकर १ सप्ताह तक पीने से पेशाब में जलन समाप्त हो जायगी।
  • 1  गिलास पानी में १ चम्मच धनिया पाउडर भिगो कर रखे ,सुबह इसे छान कर गुड़ या चीनी मिलकर पी ले।
  • दिन में 4 बार 5-5  पत्ते  तुलसी के चबा चबा कर खाने से पेशाब में जलन हो जायगी। यह प्रयोग 15 दिन तक करे।
  • छोटी इलायची को पीस कर दूध के साथ सेवन करने से पेशाब खुलकर आयगा और पेशाब में जलन समाप्त हो जायगी।
  • ईसबगोल को भिगो कर उसमे बूरा डालकर पीने से पेशाब सम्बंधित रोग दूर होते है।
  • खट्टे फलों का सेवन करे ,इनमे मौजूद सिट्रिक एसिड मूत्र संक्रमण और बैक्टीरिया को दूर करता है।
  • अपने जननांग की सफाई का पुरा ख्याल रखे ,दिन में 2-3  जननांग धोये।
इसे भी पढ़ेंः    पुदीना के फायदे, उपयोग और औषधीय लाभ गुण Benefits of mint leaves in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More