ऐसे करे ऑयली स्किन की देखभाल – Home Remedies for Oily Skin in Hindi

1565
Home Remedies for Oily Skin
Home Remedies for Oily Skin

ऐसे करे ऑयली स्किन की देखभाल – Home Remedies for Oily Skin

  • एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नीबू का रस मिलकर चेहरे पर लगाए 15 से 20 मिनट बाद धो ले , इससे अतिरिक्त तेल आपके स्किन से बाहर निकल आता है।
  • मसूर की दाल को पानी में भिगोए ,फिर उसे पीसकर दूध में मिला कर  सुबह शाम चेहरे पर लगाए ,इससे भी चेहरे पर निखार आता है
  • ऑयली स्किन में ज़्यादा कील मुहांसे होते है इसके लिए नींबू के रस में 4 गुना ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से कील मुहांसे दूर होगे , और चेहरा सुन्दर दिखने लगेगा ।

ऑयली स्किन वाले इन बातों का रखें धयान  

  • अधिक मसालों और तले भोजन से बचे।
  • पानी अधिक पिये यह आपकी त्वचा को निखरता है।
  • दिन में 3- 4 बार चेहरा ताज़े पानी से धोए।
  • मेक अप उतर कर सोय जिससे आपकी त्वचा को ऑक्सीजन मिल पाए।
  • हल्का मेक अप करे।

 

इसे भी पढ़ेंः    गर्मियों में होने वाले फोड़े फुंसी - Home remedies for phora and funsi foda
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More