All in One Tasty Chaat Masala – स्वादिष्ट चाट मसाला
चाट मसाला बनने की सामग्री:
- नमक -1 चम्मच
- काला नमक -1 चम्मच
- काली मिर्च -1 चम्मच
- बड़ी इलायची पाउडर -1 चम्मच
- सौंठ पाउडर -1 चम्मच
- पिसा जीरा -1 चम्मच
- भूना जीरा -1 चम्मच
- पिसा सुखा पुदीना -1 चम्मच
चाट मसाला बनने की विधि :
- इन सब मसालों को एक साथ मिला कर एक शीशी में भर ले । इसे आप दही में, सब्ज़ी में, मूली, गाजर या सलाद में मिला स्वाद को दोगुना कर सकते है । ये मसाला ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि पेट में बनने वाले अफारा और गैस को भी दूर करता हैं ।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More