पुदीना के लाभ:
पुदीना को अक्सर हम चटनी के रूप में प्रयोग करते है परन्तु इसके एक दैनिक जीवन में अनेको लाभ होते है।
इसलिए हमे पुदीने का मौसम आने पर इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए और इससे से लाभ लेने चाहिए। मिंट पत्तियों का उपयोग खाने के बाद ताजगी का अनुभव कराता है, जिससे व्यक्ति सक्रिय और प्रेरित महसूस करता है।
हिचकी में लाभकारी
यदि किसी व्यक्ति की हिचकी बंद न हो रही हो तो पुदीने के पत्ते को चूसे, आराम मिलेगा।
उलटी की समस्या में लाभकारी
यदि किसी व्यक्ति को उलटी की समस्या हो जाती है तो पुदीने के पत्तो का कड़ा बनाकर सेवन करे, उलटी रूक जायगी।
पाचन सम्बन्धी समस्याओं
- मिंट पत्तियों में विटामिन्स, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पाचन को सुधारते हैं, पेट की समस्याओं को दूर करते हैं, और सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं।
- यदि आपका पाचन ठीक नहीं रहता,अक्सर अपच ,पेट में गडबडी की समस्या रहती है, तो पुदीना का प्रयोग लगातार अपने भोजन में करे ,यह आपके पाचन सम्बन्धी समस्याओं में सुधार करेगा। ।
- यदि कभी अधिक खाने से तला हुआ और मसाले दार खाने से पेट में गड़बड़ी ,अपच या बदहजमी हो जाये तो पुदीने के काढ़े में नमक काली मिर्च मिलकर सेवन करे आराम मिलता है।
- मिंट पत्तियाँ पाचन को बढ़ाती हैं, विषैले पदार्थों को नष्ट करती हैं, और गैस और एसिडिटी को कम करती हैं।
चोट से जमा खून को पिघल में लाभकारी
यदि किसी व्यक्ति को चोट लगे तो जमा रक्त पुदीने का अर्क पीने से पिघल जाता है।
दिल के स्वास्थ्य
मिंट पत्तियों में मौजूद फोलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स दिल के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं और हृदय संबंधी समस्याओं को कम करने में सहायक हो सकते हैं।
भूख को बढ़ाने का उपाए
यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगे या कम लगती हो तो कुछ समय तक पुदीना का प्रयोग लगातार अपने भोजन में करे।
कीड़ा कटे तो क्या करे
यदि कोई कीड़ा काट ले और जलन हो तो उस स्थान पर सूखे पुदीने का पाउडर रगड़ दे ने से , जलन दूर हो जायगी।
मुँह में छाले
यदि मुँह में छाले हो जाये तो पुदीने को पानी में उबाल कर कड़ा बना ले और इससे गरारे करे और कुछ देर पानी को मुँह में रखे। छाले ठीक हो जायगे।
सर में दर्द
यदि आपके सर में दर्द हो तो आप सूखे पुदीने के पत्ते की चाय बना कर पिए ,सर दर्द में आराम मिलेगा।
दाँत में दर्द का उपाये
यदि किसी को दाँत में दर्द हो ,तो सेंधा नमक सूखे पुदीने का पाउडर और सरसों का तेल मिलाये और उंगलीसे सुबह शाम मंजन करे दर्द दूर हो जायगा।
ज़ख़्म या घाव भरने का उपाये
कभी कई ज़ख़्म या घाव भर न रहा हो, या उसमे से बदबू आ रही हो तो पुदीने का पेस्ट लगाने से घाव भरने लगता है।
लड़कियों को उन दिनों में होने वाले दर्द या ऐठन में पुदीने के काढ़े का सेवन करने से लाभ होता है।
पेशाब में जलन का इलाज
यदि किसी व्यक्ति को पेशाब करते समय जलन हो, पुदीने के पत्तो का कड़ा बनाकर सेवन करे।
चेहरे के दाग धब्बे
चेहरे के दाग धब्बे /मुँहासे में उस स्थान पर पुदीने का रस लगाकर छोड़ दे 15 मिनट बाद चेहरा धो ले ,लगातार १० दिन तक प्रयोग करे लाभ होगा।
श्वासन और मुंह की सुगंध
मिंट का आरोमा श्वासन को स्वच्छ करता है और मुंह की बदबू को दूर करता है।
ताजा जल जीरा बनाने की विधि। ………..