5 चमत्कारी तरीके चहरे की झुर्रियां खत्म करने के – Remove face wrinkle home remedies

24387
remove face wrinkle home remedies
remove face wrinkle home remedies

5 चमत्कारी तरीके चहरे की झुर्रियां खत्म करने के – Remove face wrinkle home remedies

  • चेहरे की सुन्दरता बढाने, कांती लाने के लिये मौसम के अनुकूल पपीते के रस का प्रयोग करे, चेहरे की झुर्रियां भी समाप्त होगी चेहरे पर एक तेज आ जायेगा ।
  • केले का छिलके अंदर की तरफ से चेहरे पर रगड़े कुछ मिनट बाद धो ले, नियमित इस्तेमाल से झुरियॊ की समस्या दूर होगी ।
  • पपीते का  गूदा चेहरे पर लगाए, दस मिनट बाद धो ले, कील-मुंहासे झुरियां समाप्त होगी, चेहरा गुलाब की भांती खिल जाएगा।
  • अनार का रस नियमित प्रयोग करने से चेहरे की झुर्रियां समाप्त होगी, चेहरा कांतीवान होगा ।
  • खीरे के रस को चेहरे पर लगाए, अब 3 से 4 मिनट तक चेहरे की मसाज करें । नित्य मसाज से चेहरे की झुर्रियां समाप्त होगी और खोई रौनक वापिस आएगी ।
इसे भी पढ़ेंः    सहजन (मोरिंगा) के फायदे और नुकसान - Sahjan (Moringa) Benefits and Side Effects in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More