किचन टिप्स बारिश के दिनों के लिए – Kitchen tips for rainy days

10704
kitchen tips for rainy days
kitchen tips for rainy days

किचन टिप्स बारिश के दिनों के लिए  –  Kitchen tips for rainy days

  • बारिश में नमक को नमी से बचने के लिए इसमें थोड़े से पुराने चावल डालने से नमक नहीं सिलेगा।
  • गेंहूँ ,दालों को कीड़ों से बचने के लिए सुखी नई की पत्तियाँ डाल कर रखें।
  • चीनी को चीटियों से बचने के लिए 2-3 लौंग डाले , चीटियाँ नहीं आएगी।
  • चावल को अरण्डी का तेल लगाकर रखें ,कीड़ा नहीं लगेगा और चावल लम्बे समय तक टिकेंगे।
  • दलिया ,सूजी जवे, तिल आदि भून कर रखे ,बरसातों में कीड़ा नहीे लगेगा।
  • पिसी लाल मिर्च को नमी से बचाने के लिए इसमें साबुत सेंथा नमक नमक डालकर रखे।
इसे भी पढ़ेंः    धनिये की पंजीरी - Dhaniya ki panjiri prasad recipe Shri Krishan Janmashtami special
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More