सिर दर्द का घरेलू इलाज – Home remedies for headache

2061
home remedies for headache
home remedies for headache

सिर दर्द का घरेलू इलाज – Home remedies for headache

  • सिर दर्द में चाय में नींबू निचोड़ कर पीने से लाभ होगा।
  • नीबूं की पत्तियों को कूटकर उसका रस सूंघने से दर्द दूर होता है, जिनको सदा सिर दर्द की शिकायत बनी रहती है, उन्हें ये उपाय प्रयोग करना चाहिए।
  • आधे या पुरे सिर में दर्द हो तो लहसुन पीसकर कनपट्टी पर लगाए, जहाँ दर्द हो वहाँ लगाय। दर्द मिट जाएगा।(लहसुन के लेप से चहरे पर फफोले पड़ सकते है, सतर्क रहे। ) कुछ देर बाद लेप धो ले।
  • प्याज को काटकर सूंघने से सिर का दर्द ठीक होता है।
  • लू लगने से यदि सिर दर्द हो जाये तो प्याज़ को पीस कर पैर के तलों पर लेप करे, सिर दर्द दूर होगा।
  • 3-4 सप्ताह नित्य सेब नमक लगाकर खाने से सिर दर्द कम होता है।
इसे भी पढ़ेंः    किडनी की पथरी kidney stones - Symptoms and causes in Hindi
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More