बाल झड़ना – home remedies for hair fall
- जिन के बाल बहुत झड़ रहे हो, आंवले के तेल का प्रयोग करें । बाल झड़ने बंद होगें, काले व चमकदार होगें ।
- जिन के बाल बहुत झड़ रहे हो, नींबू का रस से बालों की मालिश करें बाल झड़ने बंद होगें ।
- जिनके बाल झड़ते है और गंजापन हो ,वे रोज़ तिल खाए तो,बाल लम्बे काले और मुलायम होंगे।
- बालों का झड़ना रोकने के लिए रात भर भीगे मेथी दाने को पीस कर जड़ों में लगाये और 1 घंटे तक धो दे ।
- यह प्रयोग सप्ताह में २ बार करे बालों की जड़े मज़बूत होगी ।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More












































