नीम तेल और सरसों तेल में थोड़ा कपूर मिला ले. इसका दिया जलाने से कीड़े और मच्छर दूर रहते है यह चर्म रोगों में लाभदायक है।
नीम के तेल की मालिश करने से सिर के दर्द में आराम आता है।
दांतों और मसूड़ों की समस्या में इसके तेल की कुछ बूंदों मंजन में मिला कर मले.
चेचक के दाग दूर करने के लिए नीम की निबोली का तेल आराम देता है।
बाल उड़ने की समस्या है तो सिर में नीम का तेल लगाएं।
इससे जुएं भी दूर हो जाती हैं।
बालों को चमकदार, स्वस्थ बाल के लिए,सूखापन दूर करने के लिए बहुत उपयोगी है। समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है और यहां तक कि बालों के झड़ने के लिए कुछ हद तक मदद कर सकता हैं।
नाखून टूटने की समस्या या उन्हें सुन्दरता प्रदान करता हे।इससे नाखून के फंगल से छुटकारा मिल जाता है।
नीम तेल स्प्रे भी एक कीट रिपेलेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम मच्छरों को दूर रखता है और यह आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुचता जबकि रिपेलेंट आपकी त्वचा को नुकसान पहुचते है ।
जोड़ों में दर्द हो तो नीम के तेल की मालिश से लाभ होता है.
फीलपांव के रोगी को 5 से 10 बूंद नीम का तेल प्रतिदिन 2 बार सेवन करना चाहिए।
जलने की वजह से शरीर में जख्म बन जाने पर नीम का तेल लगाने से जख्म जल्दी ठीक हो जाते हैं। जीवाणुओं के संक्रमण (फैलने) से भी सुरक्षा होती है।
नीम के तेल को लगाने से कान की फुंसिया ठीक हो जाती हैं। अगर फुंसियों में जलन भी हो तो नीम के तेल के बराबर ही तिल का तेल मिलाकर फुंसियों पर लगाने से आराम आता है।
कान के दर्द और कान बहने में भी नीम का तेल लगाने से लाभ होता है।
नीम के तेल की २ बूँद नाक में डाले या इस को सूंघने मात्र से बाल काले हो जाते हैं।
नीम के तेल के लाभ Benefits of Neem Oil
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More