गुणकारी बथुआ पेट के हर रोग का इलाज Beneficial Bathua pet ke har rog ka ilaj

1990
गुणकारी बथुआ पेट के हर रोग का इलाज
गुणकारी बथुआ पेट के हर रोग का इलाज

सर्दियों के मौसम में मिलने वाला बथुआ क्या आप जानते है कितने गुण अपने अंदर छुपाये है बथुए में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, बथुआ न सिर्फ पाचनशक्ति बढ़ाता बल्कि अन्य कई बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है।,

आइये जाने बथुआ के अनेक लाभ

  • बथुए विटामिन A सबसे ज़्यादा पाया जाता है इसके अलावा बथुए में लोहा पारा, स्वर्ण , क्षार तत्व पाए जाते है
  • बथुऐ का उबला पानी सेवन करने से पेट के हर रोग का इलाज है, गैस, पेट का दर्द, अपच कीड़े यहाँ तक की पथरी जैसे रोगो का नाश होता है।
  • बथुआ अमाशय को ताकत वर बनाता है कब्ज़ का नाश करता है।
  • यदि आपकी आँखों में सूजन या लाली हो तो रोज बथुए का सेवन करे।
  • कच्चे बथुए के रस में नमक मिला कर रोज़ पीने से पेस के कीड़े नष्ट होते होते है।
  • यूरिन सम्बंधित रोगो, यूरिन इन्फेक्शन ,किडनी, लिवर आदि के रोगो में बथुए का साग अवश्य खाये।
  • इसका साग खाने से बवासीर में लाभ होता है।
  • इसके बीजो को पीसकर लेप की तरह लगाने से चेहरे के दा-धब्बे दूर होती है।
  • यह तिल्ली spleen सम्बंधित रोगो को दूर करने में अद्वितीय है

 

इसे भी पढ़ेंः    छोलिया पनीर की सब्जी - Chholiya Paneer Recipe
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More