केले के छिलके के चमत्कार Banana Peel Benefits

2327
banana peel
banana peel
  • केले के छिलके के चमत्कार 

  • अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो केले के छिलके को कुछ देर तक रगडे और फिर कुछ मिनट के बाद ऐसे ही छोड दें, और फिर मुँह धो लें। ऐसा करने से चेहरा बिल्कुल साफ हो जाता हैं।
  • केले का आधा छिलका लें। और उसमें नींबू का रस मिलाकर दोनों का पेस्ट बना लें। और फिर पेस्ट को रूई की मदद से पिंपल्स पर लगाएं। और कुछ देर बाद मुँह धो लें।
  • कभी-कभी गर्मियों में शरीर पर रेशैज पड़ जाते हैं, ऐसा होने पर केले के छिलके को रेशैज पर रगड़े।
  • केले के छिलके को जूतों पर रगड़ने से पुराने जूते चमक जाते हैं।
  • अगर कहीं कीड़े के काटने से जलन हो रहीं हो, तो केले के छिलके को रगड़े ऐसा करने से जलन कम हो जाती हैं।
  •  केले के छिलके को दांतों पर रगड़ने से पीले दांत चमकदार हो जाते हैं।
  •  अंडे के पीले हिस्से को निकालकर केले के छिलके के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर मुँह पर लगाने से चेहरा निखर जाता हैं।
  •  केले के छिलके को कुछ देर के लिए आँखों पर रखने से थकावट कम होती हैं।
  •  केले के छिलके को हाथ-पैरों के मस्सो पर रगड़ने से आराम मिलता हैं।
    केले के छिलके का पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक सिर पर लगाने से सिरदर्द ठीक हो जाता हैं।
  •  केले के छिलके पर सरसों का तेल लगाकर दर्द वाली जगह पर रगड़ने से दर्द कम हो जाता हैं
  •  केले के छिलके को रगड़ने से कील और मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
  • कई बार बर्तन साफ क‍रते समय या फिर कपड़े धुलते समय उंगलियों के अास पास की स्किन निकल जाती हैं। इस दर्द से बचने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर टेप की सहायता से लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से फटी हुई स्किन खुद हट जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः    स्वादिष्ट मीठी रोटी - tasty sweet roti
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More