अजवाइन एक लाभ अनेक – health benefits of ajwain

445
health benefits of ajwain

अजवाइन एक लाभ अनेक health benefits of Ajwain (Trachyspermum ammi)

*अजवाइन 2 ग्राम नमक 1 ग्राम गर्म पानी से लेने से पेट दर डी बंद हो जाता है।
*अजवाइनऔर तिल मिला कर खाने से अधिक मूत्र आने की समस्या ठीक हो जाती है।
*अजवाइन 1 चम्मच काला नमक 1/4 चम्मच पीस कर छाछ में मिलाकर पीने से १० मिनट में गैस के दर्द में आराम मिलता है
*6 ग्राम अजवाइन नित्य खाने से लिवर और मूत्राशय की पथरी निकल जाती है।
* दांत दर्द हो तो उबलते पानी में नमक और पीसी अजवाइन डालकर कुल्ले करने से आराम मिलेगा। दिन में २ से ३ बार ऐसा करे।
*अजवाइन के तेल की मालिश से जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है।
*अजवाइन का प्रयोग कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित करने में मदद करती है।
* अजवाइन, मासिक धर्म रुकावट जैसी परेशानी में भी असरदार होता है। 10 ग्राम अजवाइन, 50 ग्राम पुराने गुड़ को 400 मिली जल में पका लें। इसे सुबह-शाम सेवन करें। इससे गर्भाशय की गंदगी साफ होती है, और मासिक धर्म संबंधी विकार भी ठीक होते हैं।
*अजवाइन शुगर, दिल की बीमारियां और मोटापे के कारणों के खिलाफ प्रभावी होती है।
*अजवाइन ,छोटी हरड़ ,हींग,सेंधा नमक मिलाकर रख ले और खाने के बाद एक छोटी चम्मच ले ले। गैस के दिक्कत नहीं रहेगी और खाना आराम से पच जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः    धनतेरस त्रयोदशी ( धनसमृद्धि का द‌िन) |धनतेरस पर समृद्धि प्राप्ति के उपाय - Prosperity tips for Dhanteras
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More