क्या आप घर में चूहों से परेशान है – Best home remedies to get rid of rats easily

11311
best home remedies to get rid of rats easily
best home remedies to get rid of rats easily

क्या आप घर में चूहों से परेशान है –  Best home remedies to get rid of rats easily

  • रुई को पेपरमिंट ऑइल में डिप कर उन स्थानों पर रखे जहाँ चूहों अधिक आते है।
  • जहाँ चूहों अधिक आते है वहाँ तेज़ पत्ता रखे,चूहे नहीं आएगे।
  • पुदीने की ताज़ी पत्तियां अपनी किचन में फैला दे , और इन्हे समय समय पर बदलते रहे।
  • एक बाउल में में अमोनिया पाउडर डालकर उन स्थानों पर रखे जहाँ चूहों का आना अपेक्षित है।अमोनिया पाउडर चूहों को दूर भागता है।
  • बैकिंग सोडा से चूहे दूर रहते है इसलिए चूहों से प्रभावित स्थान पर बैकिंग सोडा फैला दे।
    (ये सभी उपाय प्रयोग करने से पहले बच्चों की पहुंच से दूर रखे। )
इसे भी पढ़ेंः    छुआरा के अदभुत लाभ - Amazing Benefits and Uses Of Dry Dates
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More