ठंडाई रेसिपी – Thandai Recipe

3650
ठंडाई रेसिपी - Thandai Recipe
ठंडाई रेसिपी - Thandai Recipe

ठंडाई रेसिपी  – Thandai Recipe 

सामग्री :

  • एक लीटर दूध
  • आधा कप चीनी
  • एक बड़ा चम्मच बादाम
  • 1/2 चम्मच केसर
  • एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां
  • 2 कप पानी
  • 12 चम्मच सौंफ
  • 2 हरी छोटी इलायची
  • एक चम्मच खरबूजे का बीज

बनाने की विधि :

एक पतीले में  दूध को अच्छी तरह उबाल ले और उसे ठंडा कर लें।
सारी चीजों को पानी में डाल दीजिए और फूलने दीजिए। इसके बाद इन चीजों को अच्छी तरह पीस लीजिए।
इन चीजों को दूध में मिला दीजिए।
अब दूध में चीनी और सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
ठंडाई तैयार है, इसे ठंडा ही सर्व करें।

इसे भी पढ़ेंः    Bhindi ki sabji | How to make bhindi sabzi with Health benefits
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More