दांतों की देखभाल – Teeth Care
- सूखे तेजपत्ते के चूर्ण से सप्ताह में 3 बार अंगुली से मंजन करने से दांत के दाग और पीलापन दूर हो जाता है, दांतों में चमक आती है।
- दांत में दर्द होने पर दांत के बीच में लौंग रखने पर कुछ ही मिनट में दर्द दूर हो जाता है।
- पायरिया होने पर एक गिलास गुनगुने पानी में कुछ बूँद लौंग का तेल डालकर कुल्ले करने से आराम मिलेगा।
- दांत में दर्द होने पर 3 लौंग को पानी में उबालें, इससे कुल्ले करने से दांत के दर्द में आराम मिलेगा।
- दांत में दर्द, मसूड़ों में सूजन होने पर 4-5 अमरुद के पत्तों को २ गिलास पानी में उबाले, जब पानी आधा रह जाए इस गुनगुने पानी से कुल्ले करे। यह प्रयोग 4 से 5 दिन तक करे, दर्द और सूजन में आराम मिलेगा।
- नीम का दातुन पुराने समय से न सिर्फ मुँह व दांतों के लिए उत्तम माना गया है, बल्कि पेट के सभी विकारों को दूर करता है ।
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More