Some facts about Bacteria कुछ रोचक तथ्य बैक्टीरिआ के बारे में

704
bacteria
bacteria

 
Some facts about Bacteria बैक्टीरिया

  • बैक्टीरिया से जुड़े रोचक तथ्य
  • बैक्टीरिया को हिंदी में जीवाणु कहते है.मिट्टी से लेकर पानी तक,आपके आस पास के वातावरण में,आपके हाथों पर ,रोज़ मर्रा की चीज़ो पर जैसे टाॅयलेट सीट से मोबाइल तक ये बैक्टीरिया हर जगह पाए जाते है.किसी भी जीवित चीज की बजाय हमारी जिंदगी का सबसे ज्यादा समय बैक्टीरिया के साथ गुजरते है .
  • आपके पर्स में मौजूद हर नोट पर 2500 से 3000 प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं।
  • आपके मोबाइल फोन पर घर की टाॅयलेट सीट से 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते है.
  • आपके Keyboardया लैपटॉप पर एक Toilet Sheet के मुकाबले 200 गुणा ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं और Office Desk पर 400 गुना ज्यादा.
  • यदि आप एक घंटे तक हेडफोन लगाकर गाने सुनने से कानों में बैक्टीरिया की संख्या 700 गुना तक बढ़ जाती है.
  • एक आम नोट पर 3 हज़ार प्रकार के लाखों बैक्टीरिया होते है.
  • पानी में क्लोरीन का असर केवल छः महीने तक रहता है इसके बाद पानी में दोबारा बैक्टीरिया बढ़ने लगते है.
  • नदी का पानी इसलिए खराब नही होता क्योंकि गंगा के पानी में ऐसे बैक्टीरिया होते है जो पानी को सड़ाने वाले कीटाणुओं को पैदा ही नही होने देते. इसी वजह से यह खराब नही होता.
इसे भी पढ़ेंः    Take Care Of Your Child in Summersगर्मी में अपने बच्चों को बचा कर रखें, बढ़ जाता है बीमारियां का खतरा !
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More