शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 ( कलश स्थापना मुहूर्त ) Shardiya Navratri Calendar 2023 in Hindi

शारदीय नवरात्रि 2023 की तिथियां

नवरात्रि के प्रथम दिवस के शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए कलश स्थापना की जाती है और फिर 9 दिनों तक लगातार देवी पूजन का पर्व मनाया जाता है। इस साल 15 अक्तूबर को शारदीय नवरात्रि शुरू होने जा रहा है और इस तिथि में सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक कलश स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त है। शास्त्रों के अनुसार  शुभ मुहूर्त में किया गया पूजा-अनुष्ठान ही सफल होता है।

नवरात्रि का प्रथम तिथिमां शैलपुत्री की पूजा15 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का द्वितीय तिथिमां ब्रह्मचारिणी की पूजा16 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का तृतीया तिथिमां चंद्रघंटा की पूजा17 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का चतुर्थ तिथिमां कूष्मांडा की पूजा18 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का पंचमी तिथिमां स्कंदमाता की पूजा19 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का षष्ठी तिथिमां कात्यायनी की पूजा20 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का सप्तमी तिथिमां कालरात्रि की पूजा21 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का अष्टमी तिथि मां सिद्धिदात्री की पूजा22 अक्टूबर 2023
नवरात्रि का नवमी तिथिमां महागौरी की पूजा23 अक्टूबर 2023
दशमी तिथिविजयदशमी पर्व24 अक्टूबर 2023
इसे भी पढ़ेंः    ड्राई-फ्रूट्स का इस्तेमाल करे तो ध्यान में रखे ये बातें - Know the fects before use of dry fruits
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More