बच्चों के रोगो के सरल नुस्खे – Natural Health Remedies For Children

2184
natural health remedies for children
natural health remedies for children

बच्चों के रोगो के सरल नुस्खे – Natural Health Remedies For Children

  • यदि दाँत हिल रहा है या दांत में दर्द हो, अंगूर चूसें दर्द दूर हो जायेगा।
    बच्चों को कैसी भी कब्ज क्यों न हो एक चम्मच अंगूर का रस पिलाने से आराम मिलेगा।
  • जिन बच्चों के दाँत निकल रहे होते है, उन्हें सुबह शाम थोड़ी मात्रा में अंगूरों का रस पिलाने से दाँत बिना कष्ट से निकल आते है।
  • जिन बच्चों को चक्कर या फिट आते है, उन्हें २-३ बार अंगूर का रस देने से कुछ ही दिन में फिट आने बंद हो जाते हैं।
  • अनार के फूल और दूब बराबर मात्रा में पीस कर मिश्री के साथ 2 -2 चम्मच दिन में 2 3 बार लेने से नाक से गिरता हुआ खून बंद हो जाता है।
  • माताओं में दूध कम आता है, नियमित रूप से ताजा पके पपीते का सेवन दूध की मात्रा में वृद्धि कर रक्त अल्पता दूर करता है।
इसे भी पढ़ेंः    केले के छिलके के चमत्कार Banana Peel Benefits
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More