मुंह की बदबू को दूर कैसे करे घरेलु उपाए

368
मुंह की बदबू को दूर कैसे करे घरेलु उपाए
मुंह की बदबू को दूर कैसे करे घरेलु उपाएमुंह की बदबू को दूर कैसे करे घरेलु उपाए

मुंह की बदबू को दूर कैसे करे घरेलु उपाए –

1.हरे पुदीने की 5-6 पत्तियाँ पानी में डालकर अच्छे से उबाल ले, ठंडा होने पर छान ले। इस पानी से प्रतिदिन कुल्ला करने से मुँह की बदबू दूर हो जाती है।

2.अगर ब्रश करने के बाद भी आपका मुंह बदबू मारता है तो आप गरम पानी में हल्का सा नमक डाल के उस पानी से कुल्ला करे इससे मुह के बैक्टीरिया ख़तम हो जायेंगे।

3.अनार के छिलके को पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।

4.तुलसी की पत्ती चबाने से भी मुंह की बदबू दूर हो जाती है. साथ ही मुंह में अगर कोई घाव है तो तुलसी उसके लिए भी फायदेमंद है।

5.मुंह में लौंग रखकर चूसने से बदबू तो कम होती है, साथ ही दांतों के दर्द में भी ये रामबाण उपाय है।

6.सौंफ चबाने से भी मुंह की दुंर्गंध दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंः    नहाने का वैज्ञानिक तरीका - Scientific knowledge about proper way of taking bath
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More