रसोई की सफाई करने के आसान टिप्स Easy Tips For Kitchen Cleaning

8407
Easy Tips For Kitchen Cleaning
Easy Tips For Kitchen Cleaning

रसोई की सफाई करने के आसान टिप्स Easy Tips For Kitchen Cleaning

इमली का प्रयोग

घर पर यदि चांदी के बरतन हो तो इन्हे देखभाल की बहुत जरूरत पड़ती है क्योकि ये जल्दी काले पड़ जाते हैं. इमली की मदद से आप अपने चांदी के बर्तनों की सफाई करें. इसके प्रयोग से चांदी के बर्तनों में पहले जैसे चमक आ जाएगी.

बोरिक पाउडर और गेहूं का आटा का प्रयोग

कई लोगो के किचन में अधिक कॉकरोच होने की वजह से वे लोग अधिक परेशान रहते हैं जिससे किचन का माहौल खराब हो जाता है. किचन से कॉकरोच भगाने के लिए 2 बड़े चम्मच बोरिक पाउडर में 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा डाले अब इस आटे को दूध में गूथ कर इसकी छोटी-छोटी गोलिया बना ले. अब इन गोलियों को जहां-जहां कॉकरोच हो वहां रख दे. इससे किचन से कॉकरोच कम हो जायेंगे.(बोरिक पाउडर आपको केमिस्ट शॉप से आसानी से मिल जाएगा )

 आलू का प्रयोग 

  • आमतौर पर सभी के घर में लोहे के बर्तन होते हैं. अगर यह बर्तन गंदे हो जाए तो इन्हे साफ करने के लिए आलू एक अच्छा उपाय है. आलू में औक्जैलिक ऐसिड होता है जो जंग हटाने में काफी मददगार होता है. 1 आलू ले इसमें थोड़ा नमक डालकर लोहे के बर्तन पर रगड़े इससे लोहे के बर्तन से जंग साफ हो जायेगा.
  • यदि आप के किचन के दरवाजे और खिड़किया शीशे के हैं तो आप आलू की मदद से इनको भी साफ रख सकते हैं. इसके प्रयोग के लिए पहले आलू को कांच पर रगड़ें, इस के बाद साफ कपड़े या कागज से कांच को पोंछ दें.  इससे कांच चमकने लगेगा.
 नीबू, संतरा और मौसंबी का प्रयोग
  • नीबू, संतरा और मौसंबी में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पायी जाती है. यदि आप अपने घर के बर्तन साफ करना चाहते हैं तो नीबू, संतरा और मौसंबी का प्रयोग कर सकते हैं.
  • इसके अलावा यदि आप स्टोव या गैस के प्रयोग से तांबे की पेंदी पर कालिख हटनी हो तो आप नीबू पर नमक लगा कर रगड़े. इससे आपके स्टोव या गैस के प्रयोग से तांबे की पेंदी साफ हो जाएगी. इसके अलावा आप नीबू, संतरा और मौसंबी की मदद से अपने घर में रखी पीतल की मूर्तियों को इससे साफ कर सकते हैं.
  • क्या आपके किचन का सिंक बहुत गंदा हो गया है. इसे साफ करने के लिए नीबू को नमक में निचोड़ें, अब इस मिश्रण को साबुन के साथ मिला कर उस से सिंक साफ करें. इससे किचन का सिंक साफ हो जायेगा.
  • आजकल किचन में प्लास्टिक के बर्तनों का भी बहुत चलन है. इनकी साफ-सफाई रखना भी बहुत जरुरी होता है. इनकी सफाई के लिए भी आप निम्बू का प्रयोग कर सकते हैं. नीबू प्लास्टिक में लगे तेल के दागों को तुरंत साफ कर देता है, साथ ही प्लास्टिक से आने वाली गंध को भी दूर कर देता है.
  • घर के परदों को साफ करने के लिए भी नीबू का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह किसी भी तरह के दाग को मिटाने के साथ कपड़े से आने वाली गंध को दूर कर उसे चमका देता है.
  • आप अपने किचन में लकड़ी या शीशे की चीजों को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप संतरे के छिलकों को मिक्सर में पीस लें. फिर उसे पानी में भिगो कर उस से लकड़ी और शीशे के सामान की सफाई करें. इससे किचन में लकड़ी या शीशे की वस्तुएं साफ हो जाएँगी.
  • आप यदि अपने किचन स्लैब को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मौसंबी के छिलकों को सुखा कर उन्हें पीस लें और फिर उस में थोड़ा नमक मिला कर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने किचन स्लैब में डालकर इसे साफ करें. इससे किचन का स्लैब पूरी तरह साफ हो जायेगा.
  • रसोई की सफाई के लिए नमक का उपयोग 
    • किचन के बर्तनों को साफ रखना बहुत जरुरी होता है. आजकल सभी के घरों में शीशे के बरतन होते हैं. आपके किचन में यदि शीशे के बरतन है तो उन्हें साफ करने के लिए नमक घुले पानी से साफ करें. वह पहले से ज्यादा चमक उठेगा.
    • अनेक बार हमारे ओवन में चिकनाई होने लगती है. यदि आप के ओवन में चिकनाई जम गई हो तो 2 चम्मच नमक को पानी में मिलाएं और उस घोल से उस की सफाई करें. इससे ओवन की चिकनाई खत्म हो जाएगी और ओवन फिर से नया जैसा हो जायेगा.

    बेकिंग सोडा और सिरका का प्रयोग

    • बेकिंग सोडा और सिरका का प्रयोग भी किचन को साफ करने के लिए किया जाता है. यदि आपके सिंक में खाना फास जाए और उसमे से बदबू आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके का मिश्रण तैयार करें और सिंक के चारों ओर छिड़क दें. 20 मिनट बाद सिंक को स्क्रबर से साफ कर लें. इससे आपका सिंक भी साफ हो जायेगा और फसा हुआ खाना भी निकल जायेगा.
    • यदि आपको अपने किचन का फर्श और टाइल्स साफ करनी है तो थोड़ा पानी ले और उसे गुनगुना कर ले अब इस पाने को अपने किचन के फर्श में डाल दे. करीब 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे. इसके बाद इसे स्क्रैब की मदद से साफ करें. किचन चमकने लगेगा.
    • यदि आपके किचन का स्लैब लगातार खाना बनाने की वजह से काला हो गया हो या फिर उस में चिकनाई जम गयी जिसे साफ करना मुश्किल बन गया हो तो इसे साफ करने के लिए गुनगुने पानी में मिला हुआ सोडा डाल दीजिए तथा करीब 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे. इसके बाद इसे स्क्रैब की मदद से साफ करें. इसके अलावा आप इसकी मदद से फ्रीज़ भी साफ कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः    नारियल चटनी - Coconut chutney
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More