भाई दूज पर्व कब है
भाई दूज का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और स्नेह का प्रतीक है इस वर्ष भाई दूज का यह त्योहार 15 नवम्बर 2023 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिवाली के अगले दिन खाली है और 14 को गोवर्घन पूजा मनाई जायगी।
भाई दूज 2023 तिथि व शुभ मुहूर्त
भाई दूज 2023 इस वर्ष दिवाली की तीसरे दिन आ रहा है ,ऐसा इसलिए है की कार्तिक माह की द्वित्या तिथि इस 14 नवम्बर दोपहर 2 बज कर 36 मिनट से आरम्भ होकर 15 नवम्बर 1 बज कर 47 मिनट पर समाप्त हो रही है।14 नवम्बर को दोपहर के बाद भी आप भाई दूज का पर्व मना सकते हो।
भाई दूज का त्योहार आधे कार्तिक दूज को मनाया जाता है ,इस दिन बहनें अपने भाई को जिमाएँ ,नारियल दे और भाई के माथे पर तिलक करे। और भाई की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करें इससे भाई के जीवन के कष्ट दूर होते है। भाई भी बहने को इस दिन उपहार देते है।
भाई दूज के दिन चित्रगुप्त की पूजा के साथ दवात और पुस्तकों की भी पूजा की जाती है।
एक बहन के लिए —–
कभी दोस्त तो कभी माँ ,हर रिश्ता तुम निभाती हो
डिअर सिस्टर तुम यूँ ही मुझे जीना सिखाती हो।
भाई दूज की शुभ कामनायेँ