Home Remedies for cough and cold – सर्दी खाँसी जुकाम करे घर बैठे दूर

4686
Home remedies for cough and cold
Home remedies for cough and cold

सर्दी खाँसी जुकाम करे घर बैठे दूर Home Remedies for cough and cold

  • छुआरे को घी में भूनकर दिन में 2-3 बार खाने से खाँसी और बलगम की शिकायत दूर होती है।
  • अदरक नीबूं का रस बराबर मात्रा में पानी में डाले अब हल्दी गुड़ और अजवाइन बराबर अनुपात में मिलकर उबाले और छानकर गुनगुना पीने से सर्दी-जुकाम में लाभ होगा।
  • बादाम का तेल और शहद मिलकर चाटने से सुखी खाँसी दूर होती है और गले की खराश भी दूर होती है।
  • 4-5 छुआरेरत को दूध में उबालकर काने से कब्ज़ दूर होती है
  • 10 काजू और 5 मुनक्का प्रातः  नित्य खाने से कब्ज़ दूर होती है
  • पेट दर्द में सौंठ का चूर्ण ,सेंधा नमक और हींग को समान मात्रा में मिलाकर आधा चम्मच  पानी से सेवन करे ,पेट दर्द में लाभ होगा।
  • रोज़ 3 दाने चिरोंजी कहकर ऊपर से ताज़ा पानी पीने से हाई बीपी सामान्य होने लगता है।
  • चिरोंजी को पीस कर घी में छोंके और ओढ़ में मिला कर पकाये,1 -2 उबल आने पर 2 इलायची पाउडर और आवश्यकतानुसार चीनी मिलकर सेवन करे ,खाँसी जुकाम में लाभ होगा।
  • थोड़ा सा शहद ले उसमे थोड़ा सा सेंधा नमक अच्छे से मिक्स कर ले और अब ऐसे चाट चाट कर खाये, यह तरीका पुरानी से पुरानी खाँसी को भी ठीक कर देगा।
इसे भी पढ़ेंः    Home Remedies for Sore Throat - खराब गला स्वस्थ करने के उपाय
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More