छुहारे के ये फायदे सुन हैरान रह जाएंगे आप – Chuhare ke Fayde

2211
benefits of dates

छुआरे के लाभ Benefits of dates

  • 4 – 5 छुआरे में दूध के साथ उबालकर खाकर गर्म दूध पीने से कब्ज़ दूर होती है।
  • खजूर को पानी में भिगोकर पीने से दस्त साफ़ आती है,और भीगे ख़जूर भी खा ले।
  • अनीमिया के रोग में 200 ग्राम खजूर का गूदा 75 ग्राम गाय के दूध में भूनकर हलवा बनाकर खाने से अनीमिया की शिकायत दूर होती है।
  • छुआरे को पानी में उबालकर उसमे मेथी दाना डालकर पीने से कमर दर्द में आराम मिलता है।
  • छुआरे को घी में भूनकर दिन में 2 -3 बार खाने से खांसी और बलगम की शिकायत दूर होती है।
  • बच्चों और वृद्धों को अक्सर मूत्र रोग की परेशानी रहती है ,रोज़ 2 -3 छुआरे खाने से ये परेशानी दूर होती है।
  • महिलाओ को माहवारी खुलकर न आने की समस्या या उन दिनों में पेट दर्द की समस्या में 1 तोला छुआरे का चूर्ण देसी घी के साथ सुबह-शाम लेने से आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ेंः    मिठाई बनाने के उपयोगी टिप्स - Kitchen tips and tricks making sweets
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। Read More