काली झाइयाँ – Black spots on face
- कच्चे नारियल को तुलसी के पत्तों के रस के साथ मिला कर लगाये, कुछ समय बाद अंतर देखने को मिलेगा ।
- खरबूजे के छिलके को पीसकर चेहरे की झाइयों पर लेप लगाए, चेहरे को ठंडक मिलेगी व त्वचा में निखर आएगा और झाइयाँ दूर होंगी ।
- पपीते का गूदा चेहरे पर लगाए, दस मिनट बाद धो ले, कील-मुंहासे झुरियां समाप्त होगी, चेहरा गुलाब की भांती खिल जाएगा।
- संतरे की सूखे छिलके को पीस ले, कांच की शीशी में भर लें। जब चेहरे पर लगाना हो तो इसमें नीबूं निचोड़ कर पेस्ट चेहरे पर लगाय, इससे चेहरे की दाग मिटेगें ।
- (काली झाइयाँ कैल्शियम और विटामिन की कमी से होती है ,इसके लिए आहार में फल,सब्जियों का अधिकाधिक प्रयोग करे । )
कृपया ध्यान दें उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें।
Read More











































