लौंग खाने के फायदे

Written by Riddhi

January 20, 2022

लौंग पायरिया के उपचार में बहुत कारगर साबित होती है , एक गिलास गुनगुने पानी में 3-4 बूँद लौंग का तेल मिला ले, अब प्रतिदिन कुल्ला करने व गरारे करने से पायरिया की शिकायत दूर होती है।

Cloud Banner

 लौंग को पानी में उबालेंं और उस पानी को हम उल्टियों में थोड़ा-थोड़ा पीयें तो लौंग की खुशबू से जी मचलाना व उलटी की परेशानी घबराहट दूर होती है

लौंग को पानी के साथ पीसकर, शहद मिलाकर चाटने से खसरे के रोग में बहुत लाभ होता है।

Cloud Banner

कफ या गला खराब, खांसी और बदबूदार सांसों के इलाज के लिए लौंग बहुत कारगर है। लौंग का नियमित इस्तेमाल इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। आप लौंग को अपने खाने में या फिर ऐसे ही सौंफ के साथ खा सकते हैं। भुनी हुई लौंग को खाने से कफ में लाभ मिलता है।

Cloud Banner

सामान्य तौर पर होने वाली सर्दी, ज़ुखाम , गले में इंफेक्शन, सास के परेशानी को लौंग से दुरुस्त किया जा सकता है। आप लौंग के तेल की दस बूंदों को शहद के साथ मिलाकर दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल करके अपनी सर्दी को ठीक कर सकते हैं।

हालांकि लौंग हर मौसम में लाभदायक है पर सर्दी के मौसम में इसकी खास उपयोगिता है क्योंकि इसकी तासीर बहुत गर्म होती है और इस कारण इसे बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए।